टूरिस्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
बजौरा के पास कंडी-कटोला मार्ग पर एक पर्यटक वाहन टूरिस्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पंजाब के पर्यटक मनाली घूमने जा रहे थे। रोपा चैक पोस्ट के पास अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में दो पर्यटकों को गंभीर चोटें पहुंची हंै, जबकि तीन पर्यटकों को हल्की चोटें आई हैं। यह हादसा शुक्रवार सुबह के समय हुआ है। हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी और 108 आपातकालीन एंबुलेंस को भी इस हादसे की सूचना दी गई। क्षेत्र के लोगों ने घायलों को रेस्क्यू किया। उसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को तेगूबेहड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार हादसे में 18 वर्षीय गुरकर्ण पाल सिंह पुत्र सरदार जगतार सिंह निवासी मकान नंबर 1148 डी ब्लॉक गुरुअमरदास एमयू एयरपोर्ट रोड अमृतसर पंजाब, दमन दीप सिंह, सुखमन दीप सिंह, नितिन, साजन निवासी चौक फतेहगढ़ चूडिय़ा रोड अमृतसर पंजाब निवासी शामिल थे। अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय साजन और 19 वर्षीय नितिन को गंभीर चोटें पहुंची हैं, जिनका उपचार तेगूबेहड़ अस्पताल में चल रहा है। उधर, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच करने में जुट गई है। 108 आपातकालीन एंबुलेंस के प्रभारी आशीष ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ।