महाराष्ट्र में कोरोना से बिगड़े हालात, पिछले 24 घंटों में मराठवाड़ा में 687 नए मामले, 11 लोगों की मौत

By: Feb 27th, 2021 1:41 pm

औरंगाबाद — महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 687 नए मामले सामने आए और 11 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से जालना सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हो गई।

इसके बाद औरंगाबाद में 247 , नांदेड़ में 75 और बीड में 51 नए मामले दर्ज किए गए और दो-दो लोगों की मौत हुई, जबकि परभणी में 33 मामले सामने आए तथा एक मरीज की मौत हो गई। लातूर में 65, हिंगोली में 32 और उस्मानाबाद में 16 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App