विश्व में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बरकरार, 11.21 करोड़ से अधिक हुए केस, 24.85 लाख की मौत

By: Feb 24th, 2021 12:00 pm

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बरकरार है और इससे संक्रमितों की संख्या विश्व भर में अब तक 11.21 करोड़ से अधिक हो चुकी है, वहीं 24.85 लाख से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ 21 लाख 16 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 24 लाख 85 हजार 601 मरीजों की जान जा चुकी है।

वैश्विक महाशक्ति माने-जाने वाले अमरीका में कोरोना से उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 82 लाख 61 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 5.02 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है। भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक करोड़ 10 लाख 30 हजार से अधिक हो गया है, हालांकि यहां कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 हो गई है।

मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 567 हो गया है। एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील में अब तक एक करोड़ दो लाख 57 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 2.48 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

अमरीका, भारत और ब्राजील के बाद कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41.46 लाख से अधिक हो गई है और 1.21 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App