सच बोलने का खतरा

By: Feb 27th, 2021 12:20 am

सद्गुरु  जग्गी वासुदेव

अगर कोई वाकई आपका दोस्त है, तो आपके अंदर उसे नाराज करने का साहस होना चाहिए और फिर भी उसके प्रति प्रेम और सद्भाव होना चाहिए। फिलहाल आपकी दोस्तियां हमेशा सहमति, पसंद-नापसंद पर बनती हैं। लेकिन चाहे आप सेब और संतरे की तरह भिन्न हों, फिर भी आप अच्छे दोस्त हो सकते हैं…

क्या सच बोलकर दोस्ती टूटने का जोखिम उठाना चाहिए? सच्चा दोस्त कौन है? जो दोस्ती को बचाने के लिए अच्छी-अच्छी बातें कहता है या जो दोस्ती खोने का जोखिम उठाकर वह कहने को तैयार होता है, जो उसे जरूरी लगता है। आप ज्यादातर ऐसे लोगों को दोस्त बनाते हैं जो आपके सोचने, महसूस करने और समझने के तरीकों का, आपकी पसंद और नापसंद का समर्थन करते हैं। आपने खुद को जैसा बनाया है, उसके लिए बस आपको बस सपोर्ट की तलाश होती है। एक बार सर्दियों में एक नन्हीं सी चिडि़या ने मौसम का कुछ ज्यादा आनंद उठा लिया और दक्षिण की ओर अपनी यात्रा की शुरुआत में देर कर दी। उसने भीषण सर्दियों में शुरुआत की और उड़ने की कोशिश की मगर वह ठंड से जम गई और गिर पड़ी। उसी रास्ते से एक गाय गुजर रही थी और उसने ढेर सारा गोबर कर दिया। गोबर ठीक उस चिडि़या के ऊपर पड़ा और उसे पूरी तरह ढक दिया। गोबर की गरमाहट ने धीरे-धीरे चिडि़या को गर्मी पहुंचाई और वह स्वस्थ महसूस करने लगी और खुशी से चहचहाने लगी। एक बिल्ली भी उस रास्ते से जा रही थी। उसने चहचहाहट सुनी, चारों ओर देखा, तो पता चला कि आवाज गोबर के अंदर से आ रही है। उसने गोबर को दूर हटाया, चिडि़या को गोबर से बाहर निकाला और उसे खा गई। तो जो भी आपको गंदगी से ढक देता है, वह जरूरी नहीं है कि आपका दुश्मन हो।

और जो भी आपको गंदगी से बाहर निकाले, वह जरूरी नहीं है कि आपका दोस्त ही हो और सबसे बढ़कर जब आप गंदगी के ढेर में हों तो अपना मुंह बंद रखना सीखें। अगर आप किसी के दोस्त हैं, तो आपको हर समय उनकी गलतियां निकालने की जरूरत नहीं है, मुद्दा यह नहीं है। मगर साथ ही आपके अंदर लोगों के बीच अलोकप्रिय होने का साहस भी होना चाहिए। लोगों के साथ लोकप्रिय होने की कवायद में, अपने आसपास सुखद माहौल बनाए रखने की कोशिश में, देखिए आपने अपने अंदर कितनी अप्रियता दबा रखी है। अगर आप मिट्टी में अप्रियता के बीज डालते हैं, तो आपको अप्रियता के ही फल मिलेंगे। अगर कोई वाकई आपका दोस्त है, तो आपके अंदर उसे नाराज करने का साहस होना चाहिए और फिर भी उसके प्रति प्रेम और सद्भाव होना चाहिए। फिलहाल आपकी दोस्तियां हमेशा सहमति, पसंद-नापसंद पर बनती हैं। लेकिन चाहे आप सेब और संतरे की तरह भिन्न हों, फिर भी आप अच्छे दोस्त हो सकते हैं। सच्चा दोस्त वह है, जिसमें आपको बताने का साहस है कि आप कितने बकवास हैं और फिर भी आपके लिए उसका प्रेम और अच्छाई कायम रहे, यही दोस्ती है। अपनी दोस्ती में थोड़ा और साहस दिखाएं। उन्हें खोने को तैयार रहें, ऐसा करना ठीक है। कम से कम अगर आपको उनकी परवाह है, तो आपको वह करना चाहिए जो आपके लिए नहीं, दूसरे के लिए अच्छा है। दोस्ती में बनावटीपन और दिखावे के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App