अमरीका में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार, पांच दिन तक झुका रहेगा झंडा

By: Feb 23rd, 2021 1:24 pm

वाशिंगटन — वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित अमरीका में इस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई हैं। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में कोरोना बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख के पार 5,00,159 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 2,81,81,128 हो गई है।

अमरीका का कैलिफोर्निया, न्यूयार्क और टेक्सास प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोरोना संक्रमण के कारण 49,444 लोगों की मौत हुई है। न्यूयार्क में कोविड-19 से अब तक 46,924 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 42,297 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 30,065 लोगों की जान गई है।

पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 23,580 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा न्यूजर्सी में 22,874, इलिनॉयस में 22,506, ओहियों 16,874, जार्जिया में 16,835, मिशीगन में 16,343, की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

कोविड मृतकों के सम्मान में अमेरिका में पांच दिन झंडा झुका रहेगा- व्हाइट हाउस

वॉशिंगटन — अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से देश मारे गए पांच लाख लोगों के सम्मान में सभी संघीय इमारतों पर लगे झंडे को अगले पांच दिनों के लिए झुकाने का आदेश दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश पर संघीय इमारतों पर लगे सभी झंडे अगले पांच दिनों तक झुके रहेगे। श्री बाइडेन और उनकी पत्नी के साथ उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति ने कैंडल-लाइटिंग समारोह में शिरकत की और सभी अमरकियों से इसमें शामिल होने के लिए कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App