अप्रैल में शुरू होगे डेंटल कैंप
शिमला में ग्रामीणों को घर द्वार ही मिलेगी सुविधा
खेमराज शर्मा- शिमला
अप्रैल माह से शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंटल कैंप का आयोजन किया जाएगा। लोगों को घर-द्वार पर ही ये सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दांतों के उपचार के लिए अस्पतालों में भटकना नहीं होगा। मार्च में दो बसों को खरीदेगा। एक बस आउटसोर्स पर ली जाएगी। सरकार की और से इसके लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। बसों को मिल जाने के बाद टीमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए टीम रवाना हो जाएगी, जो वहां पर जाकर उपचार करेगी।
इन बसों में डेंटल चेयर समेत दांतों के इलाज में काम आने वाली पूरी सुविधा होगी। वहीं, दूसरी बस आउटसोर्स पर ली जाएगी, जिसमें डेंटल कालेज की टीम कैंप लगाने के लिए जाएगी। बसें न होने की वजह से पिछले 5 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप नहीं लगा पा रहे हैं। गौर रहे कि पहले डेंटल कालेज शिमला ने दो बसें खरीदी तो थी, परंतु यह खराब हो गई थी। इन बसों को ठीक करवाने में ज्यादा खर्चा होना था, इसलिए बसों को कंडम करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी। जिसके बाद सरकार से नई बसों के लिए आवेदन किया गया था। इसकी मंजूरी मिल चुकी हैए जिससे कि जल्द से जल्द कैंप दोबारा शुरू किए जा सकें।