धूमल ने बताया भाजपा का इतिहास

By: Feb 24th, 2021 12:22 am

घुमारवीं में संसदीय प्रशिक्षण शिविर में 35 प्रशिक्षकों को किया ट्रेंड

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—बिलासपुर
घुमारवीं के मिलन पैलेस में आयोजित हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के दिग्गजों ने कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को लेकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का मूलमंत्र दिया। आठ सत्रों में विभाजित इस प्रशिक्षण कैंप के माध्यम से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ ही पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, राजेंद्र गर्ग, पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल के अलावा पूर्व समापन मौके पर मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और मिशन रिपीट को लेकर जीत का मंत्र भी दिया। धूमल ने पार्टी का इतिहास और विकास विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। पिछले दिन केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने उद्घाटन सत्र में अपने मंत्रालय और केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपने विचार रखे और कार्यकर्ताओं को विस्तारपूर्वक सरकारों द्वारा विकास के लेकर किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया। अनुराग ठाकुर के अलावा मंत्री वीरेंद्र कंवर, राजेंद्र गर्ग सहित अन्य नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया। द्वितीय सत्र में हमारा विचार परिवार एवं व्यक्तित्व विकास, तृतीय सत्र में भाजपा का इतिहास, विकास एवं हमारा दायित्व, चौथे सत्र में 2014 के बाद भारतीय राजनीति में आया बदलाव, हमारा दायित्व एवं पिछले छह सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न विषय पर वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई। पांचवें सत्र में सोशल मीडिया का उपयोग विषय पर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सती ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन में हमारी भूमिका, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा, हमारी विचारधारा सहित प्रदेश सह प्रवक्ता विनोद ठाकुर व आईटी विभाग के प्रदेश सह-संयोजक अनिल डडवाल ने सोशल मीडिया के उपयोग की जानकारी दी।

मंगलवार को छठे सत्र में हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन में हमारी भूमिका, सातवें सत्र में आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा, हमारी विचारधारा और आठवें सत्र में प्रदेश में राजनैतिक परिद़ृश्य-भाजपा की भूमिका विषय पर वक्ताअें ने अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं, पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने अपना बूथ सबसे मजबूत विषय पर कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उधर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग में 35 प्रशिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि इस शिविर में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक तथा 2017 विधानसभा चुनावों में भाजपा के तमाम प्रत्याशी रहे और सभी जिलाों अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री, संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के बाद अब मंडल स्तर के प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को जिला के तीन मंडलों सदर, झंडूता व घुमारवीं में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा और वरिष्ठ नेता संजीव कटवाल कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App