डोनाल्ड ट्रंप की खुफिया ब्रीफिंग तक न हो पहुंच, अमरीकी राष्ट्रपति ने क्यों जताया संदेश, जानें यहां

By: Feb 6th, 2021 2:03 pm

वाशिंगटन — अमरीका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहुंच खुफिया ब्रीफिंग तक नहीं होनी चाहिए। श्री बिडेन ने शुक्रवार को कहा कि मेरा मानना है नहीं….क्योंकि उनका अनिश्चित व्यवहार विद्रोह से संबंधित है। उन्होंने कहा कि उनका (श्री बिडेन) का मानना है कि ट्रंप की पहुंच खुफिया ब्रीफिंग तक होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह इस तथ्य के अलावा कोई महत्त्व नहीं रखता है कि वह वर्गीकृत जानकारी को प्रकट कर सकते है।

उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस इस समय इस बात की समीक्षा कर रहा है कि श्री ट्रंप की पहुंच खुफिया ब्रीफिंग तक होनी चाहिए या नहीं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह (श्री ट्रंप) इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपतियों को प्रमुख नीतिगत मुद्दे पर वर्गीकृत खुफिया ब्रीफिंग तक पहुंच है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App