सहकारी डिपुओं से गायब हुआ खाने का तेल

By: Feb 25th, 2021 12:17 am

दो माह से नहीं आई सप्लाई, 90 लीटर बिकने वाला सरसों तेल 150 रुपए प्रति लीटर पार

सुभाष शर्मा – नाहन
ईंधन तेलों में महंगाई की मार के साथ खाद्य तेलों की दिन प्रतिदिन आसमान छूती कीमतें रसोई का तड़का बिगाडऩे लगी है। खाद्य तेलों में सरसों, रिफाइंड के दामों में गत माह की तुलना में 30 से 40 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। वहीं वर्तमान में सरसों का एक लीटर का तेल का रिटेल भाव 150 रुपए से उपर जा चुका है, जबकि रिफाइंड तेल की कीमतें 130 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है जोकि गत माह के दौरान 80 से 90 रुपए लीटर के बीच बनी हुई थी। हालात यह हैं कि सरकारी डिपुओं में भी खाद्य तेलों की खेप नदारद हो चुकी है। वहीं उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर खुले बाजार में खाद्य तेलों को लेकर पर मजबूर होना पड़ रहा है।

जिला सिरमौर में उपभोक्ता दीपक कुमार, रमेश चंद, गृहिणी संतोष देवी, नीलम इत्यादि ने बताया कि फरवरी माह पूरा होने को आया है इस माह भी उचित मूल्य की सहकारी दुकानों में खाद्य तेलों की सप्लाई नहीं आई है। वहीं डिपुओं के संचालक पीछे से ही सप्लाई नहीं आने का हवाला दे रहे हैं। वहीं उन्हें बाजार से 150 रुपए लीटर से उपर सरसों का एक लीटर तेल, जबकि 130 रुपए प्रति लीटर तक रिफाइंड खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं डिपुओं में भी जानकारी अनुसार खाद्य तेल के भाव सरसों के तेल 124 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं। उधर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारियों की मानें तो सरकार के स्तर पर ही अभी डिपुओं में खाद्य तेलों की सप्लाई जारी करने के लिए टैंडर ही नहीं हो पाए हैं। लिहाजा उसके बाद ही तेलों की सप्लाई डिपुओं में हो पाएगी। वहीं उपभोक्ताओं को अब कब नियंत्रित रेट पर खाद्य तेल मिल पाएगा इसका भी ठोस पता नहीं है। उधर खाद्य पदार्थों में लगातार मूल्य वृद्धि जारी है। गौर हो कि सहकारी उचित मूल्य की दुकानों में प्रत्येक राशन कार्ड धारक को दो लीटर खाद्य तेल उपलब्ध करवाया जाता है, मगर अब डिपुओं में रेट वृद्धि के साथ ही ओपन मार्केट में भी खाद्य तेलों में वृद्धि हुई है, जबकि दो माह से खाद्य तेल की सप्लाई डिपुओं में नहीं हो पाई है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App