इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने तोड़ा पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का कौन सा रिकॉर्ड, जानें यहां

By: Feb 7th, 2021 12:03 am

चेन्नई — इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इंजमाम ने मार्च 2005 में अपने 100वें मैच में बंगलूरू में भारत के खिलाफ 184 रन बनाए थे और रुट ने भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंजमाम का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। रुट ने छक्का मारकर दोहरा शतक पूरा किया।

उनका यह पांचवां और पिछले तीन टेस्टों में दूसरा दोहरा शतक है। रुट ने इस दौरे पर आने से पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 228 और दूसरे टेस्ट में 186 रन बनाए थे। इस टेस्ट में रुट 377 गेंदों में 218 रन बनाकर आउट हुए। रुट 100वें टेस्ट में शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले टेस्ट इतिहास के नौंवें बल्लेबाज बने हैं। रुट दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक बनाया है। वह 100 वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App