पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को

By: Feb 23rd, 2021 12:01 am

सिटी रिपोर्टर— शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। पीएचडी की प्रवेश परीक्षा पहले 26 फरवरी को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब यह प्रवेश परीक्षा दस मार्च को आयोजित की जाएगी। इस बारे में प्रदेश विश्वविद्यालय अधिष्ठाता अध्ययन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में पीएचडी की 90 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसके तहत कैमिस्ट्री विभाग में 16, गणित विभाग में दो, फिजिक्स विभाग में दो, बायोटेक्नोलॉजी विभाग में तीन, कम्प्यूटर साइंस में 19, इतिहास विभाग में दो, पोलिटिक्ल साइंस विभाग में आठ, संस्कृत विभाग में दो, कॉमर्स विभाग में तीन, इकोनोमिक्स विभाग में सात, हिंदी विभाग में एक, लोक प्रशासन विभाग में दो, विजुअल आर्ट्स विभाग में एक, सोशोलॉजी विभाग में दो, लॉ विभाग में एक, एजुकेशन विभाग में दो, साइकोलॉजी विभाग में पांच, टूरिज्म विभाग में एक, एचपीयू बीएस में मैनेजमेंट में सात और दीन दयाल उपाध्याय पीठ में पांच सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 80 अंक की होगी। प्रदेश विश्वविद्यालय की अधिसूचना के तहत  यूजीसी नेट/गेट उत्तीर्ण छात्रों को 20 फीसदी अंक, स्लैट उत्तीर्ण छात्रों को 15 फीसदी और प्रदेश विश्वविद्यालय से एमफील/एलएलएम व एमटैक उत्तीर्ण छात्रों को दस फीसदी अंक प्रवेश परीक्षा में दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App