हथोला सड़क के आए अच्छे दिन…विस्तार को भूमिपूजन

By: Feb 24th, 2021 12:21 am

स्टाफ रिपोर्टर -चुवाड़ी
भटियात विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने मंगलवार को पंचायत अंबाह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबाह के लिए 40 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। विधायक जरयाल ने अंबाह पंचायत में हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोगों को घर द्वार बैंकिंग की सुविधाएं मिल सके। इसके अलावा विधायक जरियाल ने पंचायत होबार में हथोला वाया जडोली संपर्क मार्ग के विस्तारीकरण के लिए भूमि-पूजन किया। भटियात विधायक जरियाल ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर पूरी तरह से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो कई लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही हैं। इस मौके पर अंबाह पंचायत प्रधान ममता उपप्रधान नरेश कुमार होबार पंचायत प्रधान वीना देवी विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App