मंदिरों के आसपास की जमीन देवताओं के नाम करे सरकार

By: Feb 23rd, 2021 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि आयोजन से पहले सर्वदेवता कारदार समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उनका ध्यान देवलुओं की समस्याओं की और खींचा है। सोमवार को देवता समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ राजमहल में बैठक की। इस दौरान सर्व कारदार देवता समिति मंडी के अध्यक्ष पंडित शिवपाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि प्राचीन देवी-देवता मंदिरों के आसपास भूमि को देवताओं के नाम किया जाए, ताकि वहां विकास कार्य करवाएं जा सकें। सरकार देव सदन मंडी का काम भी शीघ्र करवाए, ताकि शिवरात्रि में इसका प्रयोग देवलू कर सकें।

 उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार मंडी प्रशासन को कम से कम दो करोड़ रुपए की ग्रांट दे। सर्व देवता कारदार समिति को भी कार्यालय चलाने के लिए देवसदन में जगह दी जाए, ताकि देवता समिति देवलुओं की समस्याओं और शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर अपना और अधिक योगदान दे सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देवता समिति की मांगों को बड़ी गंभीरता से सुना और मांगें हल करने का आश्वासन दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App