विकास की राह पर है सरकार का स्टीयरिंग

By: Feb 23rd, 2021 12:01 am

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा महामंत्री का पलटवार, कोर्ट-कचहरी में ही गुजरा विपक्ष का कार्यकाल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला     

भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल का विकास डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन वाली सरकार से हो रहा है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए सोमवार को त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल पूरी तरह विकास की पटरी पर अग्रसर है। जयराम सरकार का स्टीयरिंग विकास की तरफ ही है। धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार का स्टीयरिंग केवल कोर्ट-कचहरी की तरफ ही रहा। कांग्रेस सरकार का सारा कार्यकाल केवल कोर्ट-कचहरी में ही गुजर गया, जबकि भाजपा की जयराम सरकार ने पिछले तीन साल में विकास के नए आयाम बनाए हैं। प्रदेश में तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों के चलते ही भाजपा को पंचायती चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला।

 इसी तरह नगर निगमों तथा फतेहपुर उपचुनाव में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता किसी तरह की बयानबाजी करने से पहले सोच लिया करें कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ही उनकी पार्टी के नाजुक स्थिति में होने को लेकर बयान दिए थे। कांग्रेस के पास न नेता हैं और न नीति तथा हिमाचल में भी कांग्रेस नेतृत्वहीन व दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में तो हर नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। केंद्र सरकार की सहायता से लगभग दस हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई हैं तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया भाजपा सरकार आने के बाद जोरों पर है।

अभी नहीं, सालों से बंट रही थीं फर्जी डिग्रियां

त्रिलोक कपूर ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों द्वारा फर्जी डिग्रियां बांटने का मामला वर्तमान सरकार के समय का नहीं है, यह पिछले कई वर्षों से चला था। वर्तमान सरकार ने इस मामले का पर्दाफाश किया है और इस पर अब कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि होली-उतराला सड़क मार्ग का भी जल्द ही कार्य आरंभ होने वाला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App