दादी मां के नुस्‍खे

By: Feb 13th, 2021 12:16 am

*  सेब के सिरके की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर चेहरे की क्लीजिंग के बाद इस मिश्रण का उपयोग टोनर की तरह कर सकती हैं। इसके अलावा इसके इस्तेमाल से बालों में भी चमक आती है।

* आलिव ऑयल में दूध व शहद मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

* आधा बालटी गुनगुना पानी लें, उसमें दो बड़े चम्मच सेंधा नमक डालें। इस पानी में पैरों को दस से पंद्रह मिनट डूबोकर रखें। उसके बाद पैरों को साफ करके गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करने से दर्द कम होता है।

* बच्चे को गर्म पानी में गुड़, जीरा और कालीमिर्च का मिश्रण दें। सर्दी और गले में खराश होने पर यह असरदार है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App