Ind Vs Eng Test Match: दूसरी पारी में इंग्लैंड 178 पर ऑलआउट, भारत को 420 का टारगेट

By: Feb 8th, 2021 4:27 pm

चेन्नई — भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का टारगेट दिया। जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने छह विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में रॉरी बन्र्स, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को आउट किया।

भारत को यह मैच जीतने के लिए रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा। सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था। भारत की ओर से अश्विन के अलावा नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। जबकि, टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App