जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए भारत का अभ्यास शुरू, कहां होगा टूर्नामेंट, जानें यहां

By: Feb 14th, 2021 12:02 am

बंगलूरू — जूनियर भारतीय हॉकी टीम के खिलाडिय़ों ने सात दिन के क्वारंटीन के बाद जूनियर पुरुष एशिया कप की तैयारी के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को गत छह फरवरी को रिपोर्ट करने और कोरोना टेस्ट के बाद क्वारंटीन में रहे 37 सदस्यीय जूनियर पुरुष कोर ग्रुप ने शनिवार को प्रशिक्षण शुरू किया। टीम के कोच बीजे करियप्पा ने कहा कि अनिवार्य क्वारंटीन अवधि पूरी होने के साथ ही हमने आज से प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और खिलाड़ी इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं, जो एक मई को समाप्त होगा।

इस शिविर में हम अपनी फिटनेस में सुधार, गति और कुछ मैच-परिदृश्य बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि जूनियर पुरुष एशिया कप के लिए हम बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। सीनियर पुरुष कोर ग्रुप को भी इसी परिसर में रखा गया है। ऐसे में हम चाहेंगे कि उनकी जितनी हो सके यहां उपस्थिति दर्ज हो। हम कुछ ऐसे सत्रों की योजना बनाएंगे, जहां जूनियर खिलाडिय़ों को उनके खिलाफ कुछ अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App