इजरायल ने प्रतिदिन 2,000 हवाई यात्रियों को देश में प्रवेश की दी इजाजत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी

By: Feb 15th, 2021 3:42 pm

यरुशलम — इयरायल के कोरोना वायरस कैबिनेट ने प्रति दिन 2,000 विदेशी हवाई यात्रियों को देश में प्रवेश की इजाजत दे दी है। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, मंत्रिमंडलीय कैबिनेट देश में आने तथा देश से बाहर जाने वाली उड़ानों को लेकर परिवहन मंत्री की योजना को मंजूरी दे दी है।

देश में दो हजार तक यात्री प्रति दिन अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा कर पाएंगे। बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्रालय को उन होटलों को अनुबंधित करने का काम सौंपा गया है, जहां विदेशों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App