हर राज्य में ब्लॉक स्तर पर खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र, लोगों को मिलेगी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं

By: Feb 12th, 2021 1:18 pm

नई दिल्ली — सरकार देश में ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केंद्र स्थापित करने का प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हो सके। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब तक देश के 734 जिलों में 7326 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, जहां 700 गुणवत्तापूर्ण दवाएंं और 144 उपकरण बाजार से काफी कम कीमत पर मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबों को ध्यान में रखकर यह योजना बनाई गई है और रोजाना लगभग 25 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। सरकार ब्लॉक स्तर पर ऐसे केंद्र खोलने के प्रयास में जुटी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को लोगों को जेनेरिक दवाएं लिखने की सलाह दी गई है और यह शुरू भी हो गया है। सभी केंद्रों पर अधिक से अधिक दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App