कोटला पुलिस ने दबोचे वन काटू

By: Feb 24th, 2021 12:22 am

खैर के पेड़ काटने पर कार्रवाई, कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजे

दिव्य हिमाचल टीम-जवाली
वन विभाग के अंतर्गत वन वीट धार के जंगल से अवैध तरीके खैर के आठ पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने की शिकायत के उपरांत कोटला पुलिस ने धार जंगल व ठेहड़ गांव से खैर के मोच्छों को बरामद किया तथा सोमवार को कोटला पुलिस ने चार व्यक्तियों रजत कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अमनी, विशाल कुमार पुत्र रुमाल सिंह निवासी धडू, गौरव पुत्र शमशेर सिंह निवासी अमनी व बलवीर सिंह पुत्र बाबू राम निवासी बेरी को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को चारों गिरफ्तार व्यक्तियों को जवाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि गत बुधवार को कुछ लोगों ने धार जंगल से खैर के आठ पेड़ों को काट दिया था, जिसकी शिकायत आरओ ईश्वर दास ने गुरुवार को कोटला चौकी में की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर धार जंगल व ठेहड़ से खैर के मोच्छों को बरामद कर लिया था जबकि चारों व्यक्ति फरार हो गए थे जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस जुटी हुई थी। सोमवार को चारों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मंगलवार को जवाली कोर्ट में पेश किया गयाए जहां से उन्हें 26 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस चारों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App