सीयू के गेट पर जड़ा ताला

By: Feb 24th, 2021 12:20 am

सनोट में एबीवीपी ने सुविधाएं न मिलने पर प्रशासन के खिलाफ लगाए जोरदार नारे

दिव्य हिमाचल टीम- देहरा, गरली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा इकाई ने कक्षाओं का बहिष्कार कर गांव सनोट में अस्थायी तौर पर चल रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर मंगलवार को ताला जड़ दिया। एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के बाहर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर में विवि प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के स्टाफ को भी अंदर नहीं जाने दिया और कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सीयू परिसर देहरा में मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएंगी जब तक ये प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई उच्च अधिकारी हमसे इस बारे में बात नहीं करेग, तब तक हम गेट के ऊपर लगाए गए ताले को नहीं खोलेंगे और न ही किसी को अंदर प्रवेश करने देंगे। साथ ही धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि हमने सोमवार को भी मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में डीएसडब्ल्यू के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा था। जिला संयोजक हेमंत ठाकुर के अनुसार जब तक मूलभूत सुविधा प्रदान नहीं की जाती है, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलन को जारी रखेगा और अपने आंदोलन को और उप रूप देगी। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता बलबीर, हेमंत, सुनील, शबनम, निशा, आशीष, विनोद, रोहित, विशाल, योगेश, बलविंद्र, विनोद, नेहा, अनिता, राहुल व रणदीप इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App