बल्ह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोटलु गलमा में 14 किलो से ज्यादा चरस पकड़ी

By: Feb 8th, 2021 1:28 pm

रिवालसर — नशे के खिलाफ जिला पुलिस लगातार मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में बल्ह पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। यह बल्ह थाना इतिहास में चरस का सबसे बड़ा मामला बताया जा रहा है। मामले में अवैध नशे के धंधे से जुड़े एक व्यक्ति को 14.154 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंडी के पद्धर निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चरस की एक बड़ी खेप तस्कर द्वारा कहीं ठिकाने लगाने को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी तथा पुलिस तस्कर की धरपकड़ को लेकर अलर्ट थी, जिसके चलते थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार क्षेत्र के कोटलु गलमा में पुलिस नाके के दौरान मौजूद थे तथा आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।

इस दौरान रविवार सायं करीब 3:30 बजे नेरचौक की तरफ से कलखर की ओर जा रही एक गाड़ी को पुलिस ने जांच के लिए रोका गया तथा तलासी के दौरान गाड़ी में ड्राइवर सीट के पास चरस की यह बड़ी खेप बरामद हुई। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है । मामले की तहकीकात जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App