‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले आज; होटल दि ट्रांस में होगा ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट का महामुकाबला

By: Feb 6th, 2021 12:10 am

धर्मशाला स्थित होटल दि ट्रांस में होगा ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट का महामुकाबला

समारोह के मुख्यातिथि होंगे हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू  प्रतिभागियों की प्रतिभा परखेंगी ‘फेमिना मिस इंडिया-2019’ की फाइनलिस्ट सिद्धि गुप्ता  ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल फोटोजैनिक’ कल्पना ठाकुर, डीआईजी नॉर्थ जोन धर्मशाला सुमेद्धा द्विवेदी भी बढ़ाएंगी कार्यक्रम की शोभा

नरेन कुमार— धर्मशाला

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इंवेट ‘मिस हिमाचल’ का ताज जीतने के लिए शनिवार शाम को महामुकाबला होगा। धौलाधार की बर्फीली हवाओं के बीच धर्मशाला के शीला स्थित होटल दि ट्रांस में ‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले होगा। कार्यक्रम के दौरान फाइनलिस्ट में ‘मिस हिमाचल’ का खिताब जीतने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हिमाचल की बेटियों का हुनर परखने के लिए ‘फेमिना मिस इंडिया-2019’ की फाइनलिस्ट सिद्धि गुप्ता, ‘मिसेज इंडिया-2017’ व ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल फोटोजैनिक’ कल्पना ठाकुर व हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की डीआईजी नॉर्थ जोन धर्मशाला सुमेद्धा द्विवेदी हुनर की परख करेंगे।

‘मिस हिमाचल’ के ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू दीप प्रज्वलित करके करेंगे।  ‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले के दौरान कोविड-19 की सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए हिमाचली संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। ‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले के दौरान ही जिन्होंने प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करते हुए राज्य का नाम देश-विदेश में रोशन किया है, उन्हें ‘दिव्य हिमाचल एक्सिलेंस अवार्ड’ के साथ सम्मानित किया जाएगा।            — एचडीएम

बालाओं की तीन राउंड में कड़ी परीक्षा

‘मिस हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले में फाइनलिस्ट की तीन राउंड में कड़ी परीक्षा होगी। इस दौरान युवतियां कैटवॉक, हिमाचली ड्रेस राउंड, इंडियन ड्रेस राउंड, वेस्टर्न ड्रेस राउंड, टेलेंट राउंड में डांस सहित अन्य गतिविधियां करवाई जाएंगी। इस दौरान युवतियों को निर्णायक मंडल के कठिन सवालों से भी गुजरना पड़ेगा। ‘मिस हिमाचल’ विजेता के अलावा रनरअप व सब-टाइटल विजेताओं को भी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ग्रैंड फिनाले के मौके पर प्रदेश भर से प्रशासनिक अधिकारी, बुद्धिजीवी व विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों के साथ ‘मिस हिमाचल’ के स्पांसर्ज भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। हिमाचल में प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें राष्ट्रीय व इंटरनेशनल स्तर पर मंच प्रदान करने में सहयोग देने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App