कोरोना के दो दिन से 13 हजार से अधिक नए मामले, सक्रिय केस बढऩे का सिलसिला जारी

By: Feb 20th, 2021 12:03 pm

नई दिल्ली — देश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में तेजी के साथ दो दिन से 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं, जिससे सक्रिय मामले बढऩे का सिलसिला जारी है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ सात लाख 15 हजार 204 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,993 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 77 हजार से अधिक हो गया है।

सक्रिय मामलों में 3585 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1.43 लाख हो गई है। इससे पहले गुरुवार को 793 और शुक्रवार को 2200 सक्रिय मामले बढ़े थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 10,307 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 78 हजार 048 हो गई है। इसी अवधि में 101 और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 212 हो गया।

देश में रिकवरी दर घटकर 97.27 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.30 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 3909 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 45,956 हो गई है। राज्य में 2159 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.89 लाख हो गई है, जबकि 44 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,713 हो गया है।

देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 364 कम हुए हैं और सबसे अधिक 4854 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 60,087 रह गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.61 लाख हो गया है जबकि 15 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4061 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले अभी 1053 हैं, वहीं एक और मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 10,897 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है, जबकि 6.25 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App