अच्छे वक्त में कभी न करें अभिमान

By: Feb 13th, 2021 12:23 am

श्रीराधा-कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में 12 दिवसीय विराट धार्मिक महासम्मेलन का हुआ समापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना

जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर श्री राधा-कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में 12 दिवसीय विराट धार्मिक महासम्मेलन का शुक्रवार को विधिवत विराम हुआ। कथा के सातवें दिन व अंतिम दिन कथा ब्यास गौरदास जी महाराज ने कथा का सार श्रद्धालुओं को श्रवण करवाया और भागवत कथा के पदचिन्हों पर चलते हुए इसे अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सतयुग में व्यक्ति की उम्र एक लाख वर्ष थी, त्रेता युग में एक शून्य कम होकर दस हजार रह गई, द्वापर युग में कम होकर  एक हजार वर्ष रह गई। कलियुग में तो मनुष्य की आयु 100 वर्ष से भी कम हो गई। जब घोर कलियुग होगा तो मनुष्य की आयु घटकर मात्र दस से 12 वर्ष ही रह जाएगी। जल का स्तर घटता जाएगा वही बचेंगे जो गुरु और हरि की शरण में रहेंगे। गौरदास महाराज जी ने कहा कि आत्मा कभी नहीं मरती केवल शरीर मरता है। उन्होंने कहा कि अच्छे वक्त में अभिमान न करें और बुरे समय में सब्र रखें। सब्र की सवारी जो करता है वह कभी जिंदगी में गिरता नहीं। उन्होंने कहा कि जब तुम्हारे मन में किसी से बड़ा बनने की इच्छा हो तो कभी भी उसे गिराना मत अगर हिम्मत है तो स्वयं मेहनत करके उससे महान बनकर दिखाओ।

उन्होंने कहा कि पहले मंत्र चलते थे, फिर यंत्र चलने लगे अब लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए षड्यंत्र चलाने लगे हैं। किसी को गिराने के लिए कोई षड्यंत्र नहीं करना, अगर तुम दूसरों को ऊपर उठाओगे तो तुम स्वयं ऊंचा उठ जाओगे। सात दिन तक चली इस कथा का आनंद ऊनावासियों के साथ-साथ देश-विदेश में बैठे हजारों श्रद्धालुओं ने यू-ट्यूब के माध्यम से भी लिया। महासम्मेलन की झलकियां पहली फरवरी भजन गायिका अलका गोयल की भजन संध्या। दो फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायिका साध्वी पूनम दीदी। तीन से पांच फरवरी तक मनीषी ज्ञानानंद महाराज ने गीता प्रवचन सुनाए। चार फरवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। पांच फरवरी को विश्व प्रसिद्ध भजन गायक चित्र-विचित्र ने श्रद्धालुओं को हरिनाम संकीर्तन का श्रवण करवाया। जबकि छह से 12 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। विराट धार्मिक समागम के 12वें व अंतिम दिन राजनेता भी बाबा बाल आश्रम पहुंचे और कथाव्यास गौरदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशु, कृषि व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष केपी राणा ने राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज व कथाव्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App