अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ के पार, बाकी विश्व के क्या हैं हाल, जानें यहां

By: Feb 9th, 2021 1:33 pm

वाशिंगटन — अमरीका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले घटने के नाम नहीं ले रहे है और देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुल संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ के पार हो गई है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 63 लाख 61 हजार 687 हो गई है तथा 23 लाख 17 हजार 211 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि करीब 463,470 लाख मरीजों की मौत चुकी है। वहीं, विश्व में इस महामारी के कारण 23.21 लाख से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं एवं 10.63 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App