विश्व में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 5.76 करोड़ के पार, 10.38 करोड़ से ज्यादा संक्रमित

By: Feb 3rd, 2021 12:36 pm

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली
विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 5.76 करोड़ के पार पहुंच गई है और संक्रमितों की संख्या 10.38 करोड़ के ज्यादा हो गई है तथा इस वायरस के संक्रमण से अब तक 22.52 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई है। अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 38 लाख 54 हजार 072 हो गई है तथा 22 लाख 52 हजार 812 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा इस वायरस को पांच करोड़ 76 लाख 56 हजार 116 लोग मात दे चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या 2.64 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि करीब 4,46,744 लाख मरीजों की मौत चुकी है।

ब्राजील में कोरोना वायरस से 92.83 लाख के अधिक लोग प्रभावित हुए है और इस महामारी से करीब 2,26,309 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38.63 लाख से ज्यादा हो गयी है और एक लाख आठ हजार 225 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में 5.28 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 10,874 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्जऱलैंड में इस महामारी से 5.26 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 9489 लोगों की मौत हो चुकी है।

मोरक्को में इस महामारी से 4.72 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 8309 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 4.16 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 7847 लोगों की मौत हुई हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.68 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 6383 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,915, बोलीविया में 10,513, मिस्र में 9,407, जापान में 59523, यूनान (ग्रीस) में 5851, ग्वाटेमाला में 5709, पानामा में 5339 तथा चीन में 4820 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App