तैयारियां पूरी, गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु गोविंद सिंह का विवाह उत्सव

By: Feb 15th, 2021 1:06 pm

बिलासपुर — सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह का विवाह उत्सव बिलासपुर की पहाडिय़ों में स्थित गुरुद्वारा गुरु का लाहौर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां 16 फरवरी को यानी बसंत पंचमी के दिन मेला लगेगा, जिसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। गुरुद्वारा गुरु का लाहौर को फूलों एवं लडिय़ों से सजाया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है।

बसंत पंचमी के दिन गुरु महाराज का विवाह उत्सव मनाया जाता है। जिला बिलासपुर में स्थित गुरुद्वारा सेहरा साहिब से नगर कीर्तन के रूप में गुरु महाराज की बारात निकलती है। गुरुद्वारा सेहरा साहिब वे स्थान है, जहां पर गुरु महाराज की सेहरा बंदी हुई थी और गुरु का लाहौर में पहुंचकर बारातियों का विभिन्न प्रकार की मिठाइयों स्वादिष्ट व्यंजनों से स्वागत किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App