प्रियंका गांधी बोलीं, जिस दिन डीजल-पेट्रोल के न बढ़े दाम, वही अच्छे दिन

By: Feb 20th, 2021 1:47 pm

लखनऊ — कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो। श्रीमती वाड्रा ने शनिवार को फेसबुक वाल पर लिखा कि भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए ‘महंगे दिन’ हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने की नीयत से मोटा टैक्स लगाकर पेट्रोल-डीजल के दाम तो हर रोज बढ़ा रही है मगर किसानों को उनकी उपज का दाम देने में आनाकानी कर रही है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बहनों-भाइयों का संघर्ष उनकी जीविका से जुड़ा हुआ संघर्ष है।

इस सरकार की नियत देखिए। भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की तिजोरियां भरने के लिए मोटा टैक्स लगाकर पेट्रोल – डीजल के दाम तो हर रोज बढ़ा रही है, लेकिन किसानों को उनकी फसल के दाम नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की जीविका के संघर्ष में वह किसानों के साथ हैं। आज वह मुजफ्फरनगर के बघरा में किसानों के साथ संवाद करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App