देश में कोरोना की कैसी ही हालात, कहां तक पहुंचा आंकड़ा, जाने यहां

By: Feb 6th, 2021 12:18 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ती रफ्तार के बीच इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामले अब डेढ़ लाख से नीचे आ गए हैं, वहीं एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार दैनिक मौतों की संख्या 100 से कम रही। इस बीच देश में अब तक 54 लाख 16 हजार 849 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,713 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 14 हजार से अधिक हो गया है।

इसी दौरान 14,488 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 10 हजार 796 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले 2870 घटकर 1.48 लाख रह गए हैं। इसी अवधि में 95 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 918 हो गया। इससे पहले दो फरवरी को 94 मरीजों की जान गई थी। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.19 हो गई है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.37 प्रतिशत रह गई है, जबकि मृत्युदर अभी 1.43 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 925 सक्रिय मामले कम हुए और इनकी संख्या अब 35,188 रह गई है, वहीं 3513 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.52 लाख हो गई है, जबकि 40 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,255 हो गया है। केरल में इसी दौरान 1062 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 6653 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 68,047 रह गए हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.84 लाख हो गया है, जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3832 हो गई है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3027, राजस्थान में 2771, जम्मू-कश्मीर में 1944, ओडिशा में 1908, उत्तराखंड में 1662, असम में 1084, झारखंड में 1077, हिमाचल प्रदेश में 982, गोवा में 770, पुड्डुचेरी में 654, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 372, चंडीगढ़ में 338, मेघालय में 147, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App