स्कूल टाइम..नया चैलेंज,नई उम्मीद

By: Feb 1st, 2021 12:23 am

जिला के 225 ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आज से लग रहीं कक्षाएं, मगर महामारी का खौफ जारी

सिटी रिपोर्टर-शिमला

शिमला जिला के 225 ग्रीष्मकालीन स्कूलों में आज से छात्रों की कक्षाएं लग रही हैं। सुबह नौ से शाम चार बजे तक ये कक्षाएं लगाई जाएंगी। जिला के रामपुर व सुन्नी के ग्रीष्मकालीन स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन छात्रों को शेड्यूल  मोबाइल पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा अलग – अलग शेड्यूल भी कई स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को भेजा है। ताकि छात्रों की संख्या एक समय में स्कूल में जमा न हो।

 फिलहाल दस माह बाद आज जिला के स्कूल खुलने जा रहे हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि क्या अब एक व दो माह कोरोनाकाल के बीच सही ढंग से कक्षाएं लग पाती हैं या नहीं। बता दें कि शिमला जिला में भी 225 स्कूल ग्रीष्मकालीन के अंदर आते हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को पूरी व्यवस्थाएं करने के आदेश बहुत पहले जारी कर दिए थे। स्कूलों में छात्रों से आने से पहले थर्मल स्कैनर और सेनेटाइजर की सुविधा होना जरूरी बताया गया है। कोरोना के कारण करीब नौ माह से बंद जिले के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छात्रों की चहल-पहल देखने को मिलेगी। बता दें कि शिमला के सुन्नी और रामपुर में ही ग्रीष्मकालीन स्कूल हैं, जहां पर आज से कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी।

इन स्कूलों को उपनिदेशक कार्यालय की ओर से एक फरवरी से शुरू होने वाली कक्षाओं की पूरी तैयारी करने को कहा गया था। सोमवार से जिले के ग्रीष्मकालीन प्राथमिक स्कूलों में पांचवीं, आठवीं के अलावा नौवीं से जमा दो तक के छात्रों की कक्षाएं शुरू की जानी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिला में करीब 25 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हैं, इसके अलावा करीब 150 प्राथमिक और 50 के करीब मिडल स्कूल है, जिन्हें खोला जाना है। जिला में ग्रीष्मकालीन स्कूलों की संख्या अन्य जिलों की तुलना में कम है। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा भाग चंद चौहान ने बताया कि प्राथमिक और मिडल स्कूलों में विभाग के आदेशों के मुताबिक 27 से स्टाफ आकर कक्षाएं शुरू करने को तैयारियां करेगा। एक फरवरी से स्कूलों में छात्र आना शुरू होंगे और कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। गौर हो कि नौ माह बाद अब प्रदेश के स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

राज्य सरकार ने समर क्लोजिंग स्कूलों से नियमित कक्षाएं फिजिकली रूप से लगाने की घोषणा कर दी है। हाली में कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया था कि पहली फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छात्रों व शिक्षकों को आना होगा। इसके साथ ही शिक्षक व अन्य स्टाफ सेनेटाइजेशन के लिए 27 फरवरी से नियमित तौर पर स्कूलों में आ रहे है। वहीं 5वीं व आठवीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों की स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाई जा रही हैं। अहम यह है कि आज से प्रदेश के आईटीआई, इंजीनियरिंग कालेज, पोलीटेक्निक कालेजों के अलावा दूसरे शिक्षण संस्थान भी खुल जाएंगे। इसके साथ ही 15 फरवरी से विंटर क्लोजिंग स्कूलों में भी शिक्षक व छात्रों को आना होगा। विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 12 फरवरी तक अवकाश रहेगा, वहीं 13 व 14 फरवरी को सरकारी अवकाश है।

कैबिनेट में सरकार ने फैसला लिया था कि  स्कूल, कालेज खुलने के बाद सरकारी व प्राइवेट स्कूल प्रबंधन को कोविड की गाइडलाइन का पालन खुद करवाना होगा। फिलहाल शिमला जिला में स्कूल खोलने को आदेश जारी हो गए है। वहीं आज से शिक्षकों के साथ छात्र भी स्कूलों में आएंगे, और नियमित कक्षाएं लगेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App