सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर

By: Feb 8th, 2021 12:29 pm

मुंबई — रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी नहीं किये जाने और आम बजट में इंफ्रा के लिए किए गए उपाय से उत्साहित निवेशकों की लिवाली जारी रहने के बल पर सोमवार को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर 51409.36 अंक पर और एनएससी का निफ्टी 15119.25 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 415 अंकों की तेजी के साथ 51146.67 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही यह लिवाली के बल पर 5149.36 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया अभी यह 1.21 प्रतिशत अर्थात 613.73 अंक बढ़कर 51345.36 अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी 130 अंकों की बढ़त के साथ 15064.30 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह अब तक के रिकॉर्ड स्तर 15119.25 अंक पर पहुंच गया। अभी यह 176.30 अंकों की तेजी के साथ 15100 अंक पर कारोबार कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App