… ताकि सरहदें रहें महफूज

By: Feb 3rd, 2021 12:22 am

इंडियन डिफेंस अकादमी बिलासपुर दे रही युवाओं को ट्रेनिंग, प्रवेश प्रक्रिया जोरों पर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर

इंडियन करियर डिफेंस अकादमी बिलासपुर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अकादमी प्रबंधन का कहना है कि सेना, पुलिस और वन सेवा में जाने के इच्छुक युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अब तक सैकड़ों युवा इन विभागों में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले युवाओं के रहने के लिए आवासीय सहूलियत भी उपलब्ध है। अकादमी के प्रबंध निदेशक मनोज चंदेल ने बताया कि अकादमी में प्रशिक्षण के लिए क्वालीफाइड स्टाफ की तैनाती की गई है और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कोविड नियमों के तहत प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बतया कि अब तक यह अकादमी एक हजार से ज्यादा युवा देश सेवा के लिए दे चुकी है।

अकादमी में प्रदेश भर से आ रहे युवक-युवतियों को बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अकादमी पिछले एक दशक से युवाओं का भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस तथा वन विभाग में भर्ती होने का सपना साकार कर रही है। खास बात यह है कि अकादमी ने अपनी वेबसाइट भी लांच की है, जिससे युवा कभी भी ऑनलाइन अकादमी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं को सेना में भर्ती होने के लिए ग्राउंड टेस्ट के साथ ही लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी करवाई जाती है। इसके लिए अकादमी प्रबंधन ने केवल क्वालिफाइड स्टाफ तैनात किया है। संस्थान के मार्गदर्शक सूबेदार बलदेव ढटवालिया हैं। वह स्वयं प्रशिक्षुओं का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं। मनोज चंदेल के अनुसार युवाओं में भारतीय सेना में भर्ती होने का क्रेज है। हालांकि ग्रामीण स्तर पर युवाओं को एक प्लेटफार्म नहीं मिल पता है, लेकिन यह अकादमी एक ऐसा मंच है जहां से ग्रामीण युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बल, वन व पुलिस विभागों में भर्ती होने के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। अकादमी में इंडियन आर्मी के अलावा फोरेस्ट गार्ड, कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित व ग्राउंड टेस्ट की तैयारी भी करवाई जाती है। वहीं, मनोज चंदेल ने बताया कि सेना की वर्दी पहनने के शौकीन युवाओं का स्वप्न साकार करवाने के साथ ही अकादमी सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App