टैंकर पलटा…तेल भर कर ले गए लोग

By: Feb 13th, 2021 12:22 am

सुपर हाई-वे पर पेश आया हादसा; ड्राइवर जख्मी, कैनियां और बोतलें लेकर तेल भर कर लोग गायब

निजी संवाददाता – भोटा

उपतहसील भोटा के तहत झिरालड़ी के पास कुहणी में अचानक पेट्रोल का टैंकर पैरापिट से टकराने के बाद सुपर-हाई-वे पर पलट गया। टैंकर के पलटने के बाद पेट्रोल भरने के लिए बीच सड़क लोगों में होड़ मच गई। लोग कैनियां व बोतलें लेकर पेट्रोल भरने के लिए पहुंच गए। देखते ही देखते लोगों ने टैंकर से सैकड़ों लीटर पेट्रोल गायब हो गए। इसके साथ ही काफी अधिक पेट्रोल सड़क के बीच पानी की तरह बह गया। गनीमत रही कि हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई हैं।

जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, लोग सैकड़ों लीटर पेट्रोल भरकर गायब हो चुके थे। जिसे भी सड़क पर बहता पेट्रोल दिखा, वह बोतल या फिर कैनी लेकर टैंकर की तरफ दौड़ पड़ा। वहीं, हादसा होने के बाद लंबा जाम लग गया। मुफ्त में पेट्रोल भरने की चाह में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचे के बाद हालात सामान्य हो सके। जानकारी के अनुसार भोटा से दो किलोमीटर की दूरी पर झिरालड़ी क्षेत्र में हरियाणा से पेट्रोल लेकर हमीरपुर आ रहा टैंकर कुहणी मोड़ पर पैरापिट से टकराकर सड़क पर ही पलट गया। हादसा गुरुवार शाम करीब 4ः30 बजे पेश आया। हादसा होने के बाद यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान टैंकर के भीतर फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। टैंकर के पलटने के कारण पेट्रोल सड़क पर बहने लग पड़ा। यह देखकर वाहन चालक बोतलें व कैनियां लेकर पेट्रोल भरने के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भोटा पुलिस ने जाम को खुलवाया। जाहिर है कि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। हमीरपुर में भी पेट्रोल का दाम 84 रुपए प्रतिलीटर पहुंच गया है। यही कारण रहा कि मुफ्त में पेट्रोल की चाह में ही लोगों ने यहां पर जाम लगा दिया। इस बारे में पुलिस चौकी भोटा के प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App