पहाड़ की बच्ची के अंग्रेजी गाने ने मचाई धूम

By: Feb 24th, 2021 12:05 am

रिलीज के मात्र दस दिन के भीतर ही अंजलि के ‘बीत जानियां’ गाने को मिले डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज   महज 11 साल की बच्ची की सुरीली आवाज से हर कोई मंत्रमुग्ध  संगीत शिक्षक और गायक विशाल गिल की प्रेरणा से पाया मुकाम

वीरेंद्र डढवाल— ज्वालामुखी

पहाड़ी प्रदेश, छोटा सा गांव, उम्र महज 11 साल और अंग्रजी गाना। एक नजर में इस पर विश्वास कर पाना असंभव सा है, लेकिन यह कमाल कर दिखाया है ज्वालामुखी उपमंडल के गांव गुम्मर की होनहार बच्ची अंजलि ने। जी हां, इस नन्ही बच्ची के अंग्रेजी गाने ने आजकल धूम मचा रखी है। छठी कक्षा की छात्रा अंजलि के गीत ‘बीत जानियां’ को रिलीज के दस दिन के भीतर ही डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूअर्स मिल चुके हैं। पंजाबी गायक और अपने म्यूजिक टीचर विशाल गिल के गीत ‘बीत जानियां’ में अंजलि ने केवल मुखड़ा ही गाया है, लेकिन अंग्रेजी में गाया गया यह मुखड़ा ही इस गाने की पहचान बन गया है।

 और पहचान भी ऐसी कि इस नन्ही गायिका से जुड़ा हर शख्स खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है, फिर चाहे उसके परिजन हों, गांववासी हों या फिर स्कूल स्टाफ। मूल रूप से ‘बीत जानियां’ गाना मशहूर पंजाबी गायक सतिंद्र सरताज का है, लेकिन इस गाने को अब नए अंदाज में पेश किया है अंजलि और विशाल गिल ने। हालांकि गाने के अंग्रेजी लिरिक्स को समझ पाना एक आम हिमाचली के लिए दूर की कौड़ी है, लेकिन बच्ची की सुरीली आवाज और अलहदा अंदाज हर किसी को अपना मुरीद बना रहा है। अंजलि सुकाबाग के अल्पाइन पब्लिक स्कूल में छठी की पढ़ाई कर रही है और यहीं के म्यूजिक टीचर, जो खुद एक उम्दा गायक हैं, की शिक्षा, प्रेरणा और प्रोत्साहन से अंजलि ने हर किसी को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध कर रखा है।

 अंजलि के पिता प्रताप सिंह गुम्मर में ही टेलर मास्टर हैं और माता करियाना की छोटी सी दुकान चलाती हैं। जाहिर सी बात है कि इन दोनों का संगीत की दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है, ऐसे में इस बच्ची की काबिलीयत हर किसी को हैरान कर रही है। इस छोटी सी उम्र में ही इस बच्ची ने वह कमाल कर दिखाया है, जिसकी इसके माता-पिता ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। इन दोनों को अपनी बच्ची पर गर्व है और म्यूजिक की दुनिया में अंजलि को आगे बढ़ाने के लिए वे अब हर संभव मदद करने को तैयार हैं। अंजलि के संगीत शिक्षक विशाल गिल म्यूजिक एकेडमी चलाते हैं और इस प्रतिभा को सामने लाने में उनका सबसे बड़ा योगदान है। विशाल गिल ने बताया कि इस बच्ची की सिलेक्शन ऑडिशन के जरिए हुई थी और चंडीगढ़ में इस गाने की रिकार्डिंग के दौरान भी हर कोई इसकी आवाज से प्रभावित था। जल्द ही इसका एक पंजाबी गाना भी आने वाला है और पूरी उम्मीद है कि यह नन्ही गायिका म्यूजिक के क्षेत्र में बहुत आगे तक जाएगी।     — एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App