रुआड़ की महिलाओं ने सीखा पेपर कवर बनाना

By: Feb 27th, 2021 12:35 am

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू पीएनबी आरसेटी ने जिला कुल्लू से संबंधित रुआड़ गांव में पेपर कवर, लिफाफा फाइल और बैग बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ़़़रूआड़ के आसपास की विभिन्न पंचायतों से 24 महिलाओं ने भाग लिया। दस दिन तक चले कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पेपर कवर, लिफाफा फाइल और बैग बनाना सीखा। कार्यक्रम के माध्यम से सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को सफल उद्यमियों से मुलाकात करवाई गई और सभी प्रशिक्षुओं ने सफल उद्यमियों से मुलाकात कर सफल उद्यमी बनने के टिप्स प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षुओं को बिजनेस गेम्स के माध्यम से लाभ व हानी की गणना करना भी सिखाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान टशी नमग्याल द्वारा लागों को बैंकों से जुडऩे के फायदे एवं नए उद्योग के लिए बैंकों की स्कीम से अवगत करवाया गया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुल्लू टशी नमग्याल, वित्तिय साक्षरता प्रभारी कुल्लू विवेक भटनागर, पुष्पा देवी व अतिथि संकाय कृष्णा बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) कुल्लू टशी नमग्याल ने बैंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जिनका लाभ लेकर अपने उद्यम की स्थापना के बारे में जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों को सफल उद्यमी बनने के टिप्स देते हुए बाजार प्रबंधन और क्वालिटि प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक लक्ष्मी ने सभी प्रशिक्षुओं को और मुख्यातिथियों को कार्यक्रम की शोभा बढाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App