विधानसभा के बाहर हंगामे को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी: सुक्खू

By: Feb 28th, 2021 6:05 pm

शिमला से शकील कुरैशी
विधानसभा के बाहर हुए हंगामे को लेकर कार्रवाई पर विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस पार्टी इस कार्रवाई को एकतरफा करार देकर कह रही है कि इसमें भाजपा के विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं नादौन से विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के पांच विधायकों को सस्पेंड अनुचित है। उन्होंने कहा कि वहां भाजपा के विधायक भी थे, जिन पर कार्रवाई नहीं हुई। सुक्खू ने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हैं, जिनका कांग्रेस सम्मान करती है और इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। फिर भी सरकार को चाहिए था कि राज्यपाल यदि अभिभाषण नहीं पढऩा चाहते थे तो पहले बात करते। इसमें विपक्ष को विश्वास में लिया जाना चाहिए था। अपनी मर्जी से उन्होंने अभिभाषण छोड़ दिया यह सरासर गलत था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App