डाडासीबा में दुकान में जा घुसा ट्रैक्टर

By: Feb 3rd, 2021 12:22 am

स्टाफ रिपोर्टर-डाडासीबा (गरली)

चनौर से संसारपुर टैरस की तरफ जा रहे अप्लाइड फार तेज रफ्तार ट्रैक्टर मंगलवार सुबह अचानक बेकाबू होने से डाडासीबा के बीच बाजार पंजाब नेशनल बैंक के सामने हार्डवेयर की दुकान के अंदर जा घुसा। दुकानदार संजय कुमार अपनी दुकान का खोलकर अभी अंदर ही प्रवेश हुआ था कि अचानक ट्रैक्टर का अगला हिस्सा सामान को रौंदता हुआ अंदर जा घुसा। हादसे में दुकान की दीवारों व लाखों रुपए का कीमती सामान बुरी तरह तहस-नहस हुआ हो गया।

इस हादसे में ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। घायल को उपचार हेतु सिविल अस्पताल डाडासीबा व वहां से देहरा पहुंचाया गया।  हादसा इतना भयानक था कि दुकानदार संजय कुमार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। अचानक सुबह सवेरे हादसे की जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदारों व पैदल राहागीरों में अफरा-तफरी मच गई। खैर वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डाडासीबा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App