Vaishno Devi Express: अहमदाबाद-हिसार-कटरा वैष्णो देवी एक्सप्रेस सात मार्च से फिर शुरू

By: Feb 23rd, 2021 5:09 pm

हिसार — लॉकडाउन में बंद हो चुकी अहमदाबाद-हिसार-कटरा वैष्णो देवी एक्सप्रेस फिर से सात मार्च से शुरू होगी। यह साप्ताहिक ट्रेन अहमदाबाद से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन में बीस कोच होंगे। इसमें एसी टू टीयर का एक कोच, एसी थ्री टीयर के तीन कोच और स्लीपर कोच भी होंगे। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस ट्रेन में सिर्फ सीट आरक्षित करवाकर ही यात्रा की जा सकेगी।

अहमदाबाद से यह ट्रेन रविवार को चलेगी और श्री वैष्णो देवी तीर्थ स्थल से प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन चलेगी। इससे पहले यह ट्रेन लॉकडाउन के पहले शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना के चलते इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। ट्रेन अहमदाबाद से रविवार रात 8.20 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह आठ बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 11:20 बजे रेवाड़ी, 12:50 पर भिवानी होते हुए दोपहर दो बजे हिसार और 3:30 बजे सिरसा पहुंचेगी।

हिसार-सिरसा होते हुए यह ट्रेन बठिंडा होते हुए अगले दिन मंगलवार सुबह 6:35 बजे श्री वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन मंगलवार सुबह 10:40 बजे श्री वैष्णो देवी से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन यानि बुधवार हो रात 12:45 बजे बठिंडा पहुंचेगी। इसके बाद रात 2.10 बजे सिरसा और सुबह 3.40 बजे हिसार पहुंचेगी।

पांच मिनट हिसार में रूककर यह ट्रेन सुबह 3.45 बजे चलेगी और सुबह साढ़े सात बजे रेवाड़ी पहुंचकर सुबह 9.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन चलकर अगले दिन रात 10 बजे यह अहमदाबाद पहुंचेगी। अहमदाबाद-श्री वैष्णो देवी ट्रेन अहमदाबाद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फलाना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, बेवाड़ जंक्शन, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जेपीआर, दौसा, बीकानेर, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर सिटी, अमृतसर, बटाला जंक्शन, पठानकोट रेलवे स्टेशन, जम्मू तवी, उधमपुर, श्री वैष्णोदेवी स्टेशनों से होकर गुजरेगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App