अमेजन के प्रॉपेल एसेलेटर के लिए 10 स्टार्ट अप चयनित

By: Mar 6th, 2021 12:05 am

नई दिल्ली – अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल एक्सलरेटर के कार्यक्रम में 120 शहरों से 500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमे से 10 आवेदन का इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। कंपनी ने आज यहां बताया कि इस वर्ष जनवरी में अमेज़न इंडिया ने स्टार्टअप इंडिया के साथ साझेदारी में अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रॉपेल (एजीएसपी) एक्सलरेटर लॉन्च किया था जिसका उद्देश्य विकसित होते हुए भारतीय स्टार्टअप्स को अमेज़न के ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम द्वारा पूरी दुनिया के ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।

यह एक्सलरेटर प्रोग्राम स्टार्टअप्स को अमेज़न लीडर्स, वीसी एवं स्टार्टअप इंडिया के लीडर्स से मेंटरशिप पाने का मौका देता है।
कंपनी ने कहा कि वर्ष 2015 में लगभग 100 एक्सपोर्टर्स के साथ लॉन्च किया गया अमेज़न ग्लोबल सेलिंग विश्व के बाजारों में एक्सपोर्ट करने में भारतीय एमएसएमई को आने वाली बाधाओं को कम करने में मदद करता है। 70 हजार से ज्यादा भारतीय एक्सपोर्टर्स दुनिया में ग्राहकों को लाखों ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद बेचते हैं।

अमेज़न ने स्टार्टअप एक्सलरेटर के तहत एक मेंटरशिप बोर्ड का गठन किया है जिसमें भारत एवं दुनिया से अमेज़न लीडर्स, वीसी एवं स्टार्टअप इंडिया और इन्वेस्ट इंडिया के सीनियर लीडर्स हैं, जो विकसित होते हुए स्टार्टअप्स के साथ संलग्न हो उन्हें टेलर्ड संसाधन, विश्व में मांग के तरीके पर 1ः1 मेंटरशिप तथा ईकॉमर्स द्वारा एक सफल एक्सपोर्ट व्यवसाय स्थापित करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

इस प्रोग्राम के लिए चुने गए ब्रांड्स को पार्टनर वीसी फर्मों – सेक्वा कैपिटल इंडिया एवं फायरसाईड वेंचर्स को अपने व्यवसाय का प्रस्ताव प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा और वो अमेज़न से 50,000 डॉलर की ईक्विटी फ्री ग्रांट भी जीत सकेंगे। अमेज़न इंडिया में ग्लोबल ट्रेड के निदेशक अभिजीत कामरा ने कहा, “मैं अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल एक्सलरेटर में सभी 10 चयनित स्टार्टअप्स का स्वागत करता हूँ।

हमें इस कार्यक्रम के लिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और इसके लॉन्च के 2.5 हफ्तों में ही हमें 500 से ज्यादा प्रविष्टियां मिली। भारतीय स्टार्टअप्स को अपने मेड इन इंडिया इनोवेशन एवं उद्यमशीलता की भावना को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का यह एक शानदार मौका है और इसके द्वारा वो अपना ग्लोबल कंज़्यूमर ब्रांड स्थापित कर सकेंगे। हमें उनके इस सफर का साथी बनने की बहुत खुशी है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App