300 लीटर लाहण की नष्ट

By: Mar 5th, 2021 12:41 am

माजरी के जंगल में वन विभाग की कार्रवाई, चार ड्रमों में रखी शराब बहाई

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में वन विभाग ने भंगाणी स्थित माजरी के जंगल में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टियां नष्ट कि। इस दौरान पांवटा वनमंडल की टीम में कारवाई करते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने चार ड्रमों में रखा 300 लीटर लाहन अवैध शराब नष्ट की। इस दौरान वन टीम में वनरक्षक वीरेंद्र एसचिन एवनकर्मी मोहीराम एबहादुर ने कारवाई करते हुए यह भटिया नष्ट की। इस दौरान मौके से भटिया चला रहे लोग फरार होने में कामयाब हो गए।

बता दे की वन विभाग इस से पहले भी अवैध रूप से जंगल में चल रही शराब की भट्ठियों को नष्ट कर चुका है। इस दौरान डीएफओ कुणाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग ने टोका के जंगलों में 300 लीटर अवैध शराब नष्ट की उन्होंने बताया कि वन विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा की वन विभाग के कर्मचारी क्षेत्र के साथ लगते सभी जंगलों में गश्त कर रहे हे उन्होंने कहा की जंगल में अवैध रूप से चल रही भट्ठियों को पूरी तरह नष्ट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App