अमेजऩ अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को कर रहा मजबूत

By: Mar 12th, 2021 4:35 pm

नई दिल्ली — ई-कॉमर्स कंपनी अमेजऩ देश में अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है और इसमें उसके मीडिल माइल ऑपरेशन का संचालन भी शामिल हैं जो आपूर्ति नेटवर्क को डिलीवरी नेटवर्क से जोड़ता है। कंपनी ने आज यहां बताया कि लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में नवाचार के विकास के नए अवसरों ने भारतीय ग्राहकों की सेवा में मुख्य भूमिका निभाने के लिए माइक्रो साइज बिजनेस को जन्म दिया गया है।

जैसे-जैसे लोग जल्द डिलीवरी की उम्मीद करते जा रहे हैं, अमेजऩ अपने नेटवर्क के सभी हिस्सों को मजबूत कर रही है। इनमे अमेजॉन के माइक्रो साइज ऑपरेशन का संचालन भी शामिल हैं, जो आपूर्ति नेटवर्क को डिलीवरी नेटवर्क से जोड़ता है।

इस कारण छोटे व्यवसायों को ऑन ग्राउंड नॉलेज का फायदा देने के लिए कंपनी की क्षमता को बढ़ाया है, ताकि एक मध्यस्थ के रूप में सेवा देते हुए देश को जोडऩे के लिए दो माइल्स के बीच ट्रांसपोर्टेशन की स्पीड को बढ़ाया जा सके।

इस अवसर का लाभ लेते हुए कई उद्यमी अमेजऩ के साथ अपने बिजनेस का निर्माण करने और बढ़ाने में सक्षम हुए हैं। हरियाणा के नरेश पाल शर्मा और बेंगलुरु के एस किरण सिंह उनमें से कुछ खास नाम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App