ऊना में बैंक कर्मियों की हड़ताल

By: Mar 16th, 2021 12:22 am

केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

नगर संवाददाता- ऊना
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित तमाम राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी व अधिकारियों ने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे बैंकों के निजीकरण के विरोध में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन किया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार को ऊना मुख्यालय पर रोष रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार बैंकों के निजीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिसके चलते आने वाले समय में लोगों के लिये बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि बैंक यदि निजीकरण हो जाएंगे तो सीधा असर आम आदमी पर पडेगा। केंद्र सरकार का बैंक प्राइवेट करने का फैसला पूरी तरह से गलत है। आज यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन बैंको के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी हडताल में चार अधिकारी वर्ग और पांच कर्मचारी, यूनियन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शामिल है। इस मौके पर अंजन केशव (सहायक महासचिव) भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ हिमाचल प्रदेश शिमला मडयूल व अंजनी शर्मा मडयूल कमेटी शिमला हिमाचल प्रदेश, विजय कुमार शर्मा क्षेत्रीय सचिव भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ ने कहा कि हड़ताल में देश के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी भाग लेंगे। यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी बैंकिंग एवं आर्थिक नितियों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और उनमें विनिवेश के सरकार के फैसलों के विरोध में व आम जनता किसानों, लघु बचतकर्ताओं, पेंशनभोगियों, छोटे एवं मझोले उधमियों, व्यापारियों, स्वरोजगारियों, विधार्थियों, महिलाओं, पिछड़े वर्गों, बेरोजगारों और कर्मचारियों के रूप में देश की 95 फीसदी जनता के हितों की रक्षा के लिए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App