कुल्लू में भोले के जयकारे

By: Mar 12th, 2021 12:45 am

महाशिवरात्रि के शुभअवसर पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- कुल्लू
जिला कुल्लू में भगवान शिव का त्योहार शिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। शिवरात्रि के लिए जिला के सभी शिवाले पूरी तरह से सजाए गए थे। भगवान शिव के दर्शनों के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही लंबी लाइनें लगी हुई है। जिला कुल्लू के मुख्यालय खराहल घाटी के शीर्ष पर तैनात बिजली महादेव के मंदिर में अभी सुबह से ही भक्तों का आना लगातार जारी है। तो सरवरी के भूतनाथ मंदिर में भी सुबह चार बजे से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं, जहां भक्त भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा जिला के सभी शिवालयों में भी भगवान के दर्शनों को श्रद्धालु जुटे हुए हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाए और जलाभिषेक भी किया। मंदिर में सुबह से ही शिवलिंग के दर्शनों के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। जिला मुख्यालय के साथ सटे भूतनाथ मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा।

वहीं, त्रिदेव भोलेनाथ के दर्शन के लिए यहां नेत्रहीन युवक भी पहुंचा, जहां पर भरीभीड़ के बीच सुरक्षा की दृष्टि से तैनात एक पुलिस जवान ने यहां नेत्रहीन को देख अपने साथ मंंदिर के अंदर पहुंचाया और भोलेनाथ के दर्शन करवाने के साथ नेत्रहीन युवक के हाथों से पूजा-अर्चना भी करवाई। भीड़ में पुलिस जवान को इस तरह से मदद करते हुए यहां जमकर लोगों ने कुल्लू पुलिस की सराहना की और साथ में पुलिस जवान के साथ युवक का फोटो भी खींच डाला। शिवरात्रि के अवसर पर समूची घाटी बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठी। मंदिर कमेटी की ओर इस बार बिल्व पत्र मंदिर में ही उपलब्ध करवाए गए। साथ ही कमेटी की तरफ से प्रसाद आबंटित किया गया। दिनभर भर मंदिरों में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। वहीं, मंदिरों में देर शाम घाटी के देवी देवता भी पहुंचे। भूतनाथ मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालु का कहना है कि भगवान शिव पर उनकी अटूट आस्था है और वह हर शिवरात्रि पर मंदिर आते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से देश-प्रदेश व पूरेे विश्व की सुख-समृद्धि की कामना की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App