महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, आप युवा विंग को विधानसभा का घेराव करने जाते पुलिस ने रोका

By: Mar 6th, 2021 12:07 am

निजी संवाददाता — पंचकूला

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकरआम आदमी पार्टी की युवा विंग ने इसके उत्तरी जोन हरियाणा के अध्यक्ष गौरव बख्शी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।  पार्टी का हरियाणा विधानसभा का घेराव करने का भी कार्यक्र्रम था, मगर पंचकूला पुलिस ने उन्हें सेक्टर सात के चौराहे पर ही रोक लिया गया और अतिरिक्त उपायुक्त को उनका ज्ञापन दिलवाकर उन्हें वापस भेज दिया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने की, जबकि जिला पंचकूला के अध्यक्ष सुरेंद्र राठी भी इस मौके पर उपस्थित थे। विधानसभा कूच से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप उत्तरी हरियाणा के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हरियाणा केबिनेट ने जो पिछले दिनों निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित करने का जो ढोंग किया है।

 वह युवाओं के  साथ धोखा है, क्योंकि मल्टीनेशन कं पनियां प्रदेश में आ ही नहीं रही। उन्होंने कहा कि पहले सरकार एक श्वेत पत्र निकाले कि कितने नये उद्योग राज्य में आने वाले दिनों में आ रहे हैं। राज्य में पहले से चले आ रहे उद्योग यहां के खस्ता हालात के चलते पलायन कर रहे हैं। ऐसे में युवाओं को रोजगार कै से मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में पहले ही नौकरियां नहीं हैं। भाजपा ने चुनाव के दौरान ढाई लाख प्रतिवर्ष नौकरियां देने का वायदा युवाओं से किया थाएमगर दीं दस हजार के करीब। ऐसे में इस सरकार पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। क्योंकि नई नौकरी मिलना तो दूरएजिनके पास पुरानी नौकरियां हैं, उन्हें बचाने के लिए ही लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App