हमीरपुर मेडिकल कालेज में होंगे डिजिटल एक्स-रे

By: Mar 3rd, 2021 12:14 am

अस्पताल में एक करोड़ तीन लाख से लगेगी नई मशीन, मरीजों को मिलेगी सुविधा

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर में एक करोड़ तीन लाख रुपए से डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित होगी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए गए आवेदन के बाद एक फर्म ने मशीन स्थापित करने के लिए हामी भरी है। फर्म द्वारा हामी भरने के बाद अब जल्द हमीरपुर अस्पताल में बड़ी डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा मिल पाएगी। फिलहाल फर्म के हामी भरने के बाद अस्पताल प्रबंधन आगामी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है। नई एक्स-रे मशीन स्थापित होने से मरीजों को लाभ होगा। वर्तमान में अस्पताल में एक एक्स-रे मशीन की सेवाएं ली जा रही हैं। नई मशीन आने के बाद लोगों को एक्स-रे करवाने के लिए ज्यादा देर लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। जाहिर है कि मेडिकल कालेज में रोजाना सैकड़ों लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं।

ऐसे में कई मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए कहा जाता है। अस्पताल में सिर्फ एक ही एक्स-रे मशीन स्थापित है। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल को मेडिकल कालेज बनाया गया है। दर्जा बढऩे के बाद मशीनरी व भवन का विस्तारीकरण नहीं किया गया। मेडिकल कालेज बनने से मरीजों की तादाद लगातार बढ़ी, लेकिन मशीनरी व भवन की सुविधाएं में कोई इजाफा नहीं हुआ बल्कि एक एक कर पुरानी मशीनरी जबाब देती चली गई। यही कारण है कि वर्तमान में अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन खराब है तथा एक अल्ट्रासाउंड मशीन ने भी साथ छोड़ दिया है। हालांकि इन मशीनों को अस्पताल में स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन इन्हें स्थापित करने के लिए कोई फर्म हामी नहीं भर रही। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित करने के लिए एक फर्म ने हामी भरी है। निर्धारित औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नई डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा मरीजों को मिलना शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App