बेटा-बेटी में न समझें कोई फर्क

By: Mar 6th, 2021 12:46 am

इन्नरव्हील क्लब ऊना ने बेहतर काम करने पर पांच महिलाओं को किया सम्मानित
सिटी रिपोर्टर-ऊना
इन्नरव्हील क्लब ऊना ने महिला दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया। समारोह क्लब की अध्यक्ष सुमन पुरी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर आईएएस डा. निधि पटेल वर्तमान एसडीएम ऊना ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके पर पांच महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम करने पर सम्मानित किया गया। इनरव्हील क्लब ऊना ने एसडीएम डाक्टर निधि पटेल, नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा चौधरी, लाड़ली रक्षक की अध्यक्ष रेखा जंबाल, व ऋतु सिंह, कांगड़ की प्रधान नीलम धीमान को विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। डा. निधि पटेल ने कहा कि जैसे शिक्षित परिवार व समाज का आधार शिक्षित महिला होती है। वैसे ही स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का आधार स्वस्थ महिलाएं ही होती हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि ऊना में अनेक सामाजिक संगठन काम कर रहे हैं और एक दूसरे का प्रोत्साहन करते हैं।

उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लब ऊना बेहतर कार्य कर रहा है और महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैं भी हरसंभव सहयोग क्लब को दूंगी। महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता-पिता, बेटा-बेटी में कोई अंतर न समझें। इन्नरव्हील क्लब ऊना की पूर्व अध्यक्ष सीमा वशिष्ठ ने कहा कि क्लब अपने सामाजिक दायित्व का लगाातर निर्वहन कर रहा है। इस अवसर पर मंच संचालन किरण भयाना ने बेहतर रूप से किया और क्लब की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर सचिव रंजना जसवाल, जतिंद्र कौर, तजिंद्र कौर, मेघा ओहरी, रमा कंवर, निशा शारदा, अनिता, सोनिया ठाकुर, रमा कालिया, कमला कंवर, रजिता, नीलम साही, सोनिया ठाकुर, अमरजीत, बबली, वंदना कपूर, रेखा शर्मा, रोटरी क्लब के सचिव सुरिंदर ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App