बुजुर्ग की आईजीएमसी में कोरोना से मौत

By: Mar 16th, 2021 12:22 am

सिरमौर में महामारी के 3 नए मामले, प्रशासन का सामाजिक दूरी बनाने पर बल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -नाहन
जिला सिरमौर के पांवटा क्षेत्र के पढ़दुनी गांव के एक 63 वर्षीय व्यक्ति की आईजीएमसी शिमला में कोरोना से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पडदुनि निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति को कल नाहन स्थित अस्पताल से तबीयत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया था । वहां पर सोमवार को उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। । आईजीएमसी शिमला से पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को उसके पैतृक गांव पड़दुनी भेज दिया गया, जहां पर पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के पड़दुनी निवासी 63 वर्षीय रमेश पुत्र रिखी राम को बुखार के चलते पहले पांवटा अस्पताल लाया गया , उसके बाद उसे नाहन पहुंचाया। नाहन से उक्त व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया था । वहां पर सोमवार को 65 वर्षीय उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है।

उधर , सोमवार को जिला सिरमौर में कोरोना की जांच को लेकर कुल 133 लोगों के सैंपल जांच को रखे गए थे । इनमें से फिर से 3 नए मामले कोरोना पाजिटिव के सामने आए हैं। सोमवार को जिला सिरमौर में सात लोग ऐसे भी हैं , जिन्होंने कोरोना को मात दी है । सोमवार शाम तक कि यदि बात की जाए तो जिला सिरमोर में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले अब 135 हो गए हैं। जिला सिरमौर में अब तक के कोरोना अपडेट कि यदि बात की जाए तो जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल कन्फर्म मामले 3698 हो चुके हैं जिनमें से 3504 लोग ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं । उधर , उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने जिला सिरमौर के लोगों का आह्वान किया कि वह किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें । उपायुक्त ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व व शैक्षणिक संस्थानों में तमाम लोग मास्क के प्रयोग ,सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखें। सावधानी में ही भलाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App