गुरजीत सैणी बने राजकीय अद्र्ध चालक-परिचालक संघ के प्रधान

By: Mar 12th, 2021 12:46 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
हिमाचल प्रदेश राजकीय अद्र्ध चालक-परिचालक संघ नालागढ़ इकाई के प्रधान पद की कमान स्वास्थ्य विभाग के चालक गुरजीत सिंह सैणी को सौंपी गई है। संघ के राज्य कार्यकारिणी के चीफ ऑडिटर एवं जिला प्रधान पद्म देव, महासचिव घनश्याम व अतिरिक्त सलाहकार दीनदयाल की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई। इस अवसर पर गुरजीत सिंह, जीत सिंह, रामचंद, अमर सिंह, राजेंद्र कुमार, गुरचरण, जीतराम, मदन लाल, प्यारे लाल, हेमराज, योगराज, जोगिंद्र सिंह, मान सिंह, तरसेम लाल, रचन सिंह, हेमराज आदि उपस्थित रहे।

कार्यकारिणी में ज्ञान चंद को वरिष्ठ उपप्रधान, जीत सिंह को कोषाध्यक्ष, ज्ञान चंद को महासचिव, मान सिंह को मुख्य सलाहकार, गिरधारी लाल को चेयरमैन चुना गया है। नालागढ़ इकाई के प्रधान बनने पर गुरजीत सिंह सैणी ने उपस्थित सदस्यों का आभार जताया और कहा कि सदस्यों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसके लिए वह उनके आभारी हंै। उन्होंने कहा कि संगठन की सहमति से हर मुद्दे पर गहनता से विचार-विमर्श होगा और सभी के सहयोग से उसे हल करवाया जाएगा, ताकि संघ और मजबूत हो सके, वहीं कर्मचारियों की भी समस्याओं का समाधान हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App