हरिमन को इनोवेटिव फार्मर्स अवार्ड

By: Mar 1st, 2021 12:06 am

बिलासपुर। गर्म बिलासपुर की सेब की सफल पैदावार करने वाले प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा ने जम्मू के किसान-बागबानों को बेहतर खेतीबाड़ी के टिप्स दिए। शेरे कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जम्मू के चट्ठा कैंपस में 23 व 24 फरवरी को आयोजित इनोवेटिव फार्मर्स कान्फ्रेंस (आईएफसी) में हरिमन सहित देश भर के 13 उन्नत किसानों ने जम्मू के 100 किसानों का मार्गदर्शन किया। इन इनोवेटिव फार्मर्स में पांच पदमश्री अवार्डी हैं। कान्फ्रेंस में भाग लेने वाले उन्नत किसानों को इनोवेटिव फार्मर्स अवार्ड से नवाजा गया।

 यहां बता दें कि गर्म जलवायु में सेब की नई किस्म एचआरएमएन-99 तैयार करने के लिए हरिमन शर्मा को भारत सरकार ने एक बड़े सम्मान से नवाजा है और इस किस्म को मान्यता प्रदान कर दी है। इसके बाद अब कोई भी इस वैरायटी को बेच नहीं सकेगा। घुमारवीं उपमंडल के तहत पनियाला से ताल्लुक रखने वाले प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा ने बताया कि जम्मू कान्फ्रेंस में उन्हें इनोवेटिव फार्मर अवार्ड से नवाजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App